Add To collaction

हिंदी दिवस प्रतियोगिता , मातृभाषा हिंदी

मातृभाषा हिंदी 

विधा-कविता  



मधुर बोल हिंदी भाषा में

सुंदर सहज इसकी बोली है

भारत वर्ष की शान है हिंदी

हिंदी हमारी मातृभाषा है


कश्मीर से कन्याकुमारी तक

हिंदी का परचम लहराया है

मीठी इसकी वाणी सुहाती है

सबको ही रिझाती हिंदी है


इसमें अपनापन झलकता है

हिंदी के बोल अनेकों होते हैं

देवनागरी लिपि में लिखते हिंदी

 हिन्दुस्तान के माथे पर बिंदी


हिंदी हमारी राजभाषा प्यारी

चलो इसको राष्ट्रभाषा बनाएं

मिलकर  इसका गौरव बढ़ाएं

हिंदी को विश्व में समृद्ध करें


हिंदी को अपनाएं हम सब मिल

इसका खूब प्रचार प्रसार करें

पढ़ें लिखे सब हिन्दी में हम सब

हिन्दी का गुणगान करें हम



      अनुराधा प्रियदर्शिनी

     प्रयागराज उत्तर प्रदेश

   10
1 Comments

Reena yadav

20-Sep-2022 08:24 PM

👍👍

Reply